देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के जनप्रतिनिधियों ने भारत गैस और इंडियन गैस एजेंसी से देवाल मुख्यालय में कैम्प लगा कर सत्यापन करने की मांग की है।
सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि देवाल क्षेत्र में इंडियन गैस एजेंसी थराली और भारत गैस एजेंसी नारायणबगड़ से रसोई गैस की आपूर्ति की जाती है। वर्तमान में इन एजेंसियों की ओर से आनलाइन गैस सत्यापन करावाया जा रहा है। लेकिन समस्या यह है कि दूरस्थ क्षेत्र वाण, घेस वलाण, तोरती, रामपुर, हरमल जो कि दूरस्था गांव है। यहां के उपभोक्ताओं को थराली और नारायणबगड़ जाने में परेशानी हो रही है। फिर वहां बहुत भीड होती हैं, अधिकांश घरेलू गैस कनेक्शन महिलाओं के नाम पर है। जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी चमोली से देवाल में गैस कनेक्शन सत्यापन कैम्प लगाने की मांग उठाई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें