पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सक, रेडियोलाॅजिस्ट सहित अल्ट्रासाउंड उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
नगर पंचायत पोखरी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि पोखरी सीएचसी 72 ग्राम सभाओं का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक व अल्ट्रासाउंड मशीन के अभाव में लोगों कर्णप्रयाग अथवा श्रीनगर तक जाना पड़ता है। एकसे में गरीब आदमियों को आर्थिक बोझ के साथ ही समय का भी बर्वादी झेलनी पड़ती है। उनका कहना है कि इस संबंध में पूर्व में कई बार स्थानीय स्तर से आवाज उठाई गई है लेकिन अभी तक समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने सीएम से क्षेत्रीय जनता की समस्या को देखते हुए समाधान की मांग की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें