गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित जिला चिकित्सालय परिसर में हो रहे अतिक्रमण को रोकने को लेकर जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा गया कि यहां विभाग में सफाईकर्मी के पद पर कर्णप्रयाग में तैनात कर्मचारी की ओर से विभागीय भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसे लेकर पूर्व में भी कर्मचारी को हिदायत दी गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस राणा का कहना है कि गोपेश्वर जिला चिकित्सालय के समीप लम्बे समय से विभागीय कर्मचारी श्रीचन्द्र और हेमलता अस्थाई निर्माण कर निवास कर रहे हैं। जिस पर उन्हें कई बार अस्थाई निर्माण हटाने को लेकर आदेश लिखित व मौखिक रुप से दिये गये हैं। लेकिन जहां उक्त कर्मचारी द्वारा अस्थाई निर्माण नहीं हटाया गया। वहीं अब यहां कर्मचारी की ओर से स्थाई निर्माण किया जा रहा है। जिसे देखते हुए मामले में जिलाधिकारी से विभागीय भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।