जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के सीमावर्ती नीती घाटी के गांव सलधार के ग्रामीणों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी जोशीमठ को ज्ञापन सौंप कर मांग की है। सीमा क्षेत्र के गांवों से गुजरने वाले हाईवे के चैड़ीकरण के मलवे का निस्तारण सही ढ़ग से न होने से सलधार गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है, वहीं उनकी काश्तकारी की भूमि को भी नुकसान पहुंच रहा है।
सलधार के निवासी संग्राम सिंह, सुमती देवी, उर्मिला देवी, बसंती देवी, बिछा देवी आदि का कहना है कि हाईवे चैड़ीकरण के मलवे का सही स्थान पर निस्तारण न होने से सलधार गांव के उपर भूस्खलन जोन बन गया है वहीं इस मलवे से उनकी खेती को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस मलवे का उचित प्रबंधन न किया गया तो गांव को खतरा उत्पन्न हो सकता है साथ ही भविष्य बद्री जाने वाले मार्ग भी इससे बाधित होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है।