गोपेश्वर (चमोली)। मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ ने गुरूवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर वार्षिक प्रबंधन के तहत होने वाले स्थानांतरण से पूर्व विभिन्न विभागों में संबद्ध किये गये कार्मियों को उनके मूल स्थानों पर भेजने की मांग की है।

महासंघ के अध्यक्ष जेएल रडवाल ने कहा कि सरकार की ओर से वार्षिक प्रबंधन के तहत स्थानांतरण किये जा रहे है। जिनका उनका महासंघ स्वागत करता है लेकिन उससे पूर्व विभिन्न विभागों से संबद्ध किये कार्मिकों को उनके मूल स्थानों पर भेजा जाना आवश्यक है। उनका कहना है कि सरकार की ओर से ऐसा आदेश भी दिया गया है लेकिन अभी भी कतिपय विभागों ने इस आदेश का अनुपालन नहीं किया और कार्मिक अभी भी संबद्ध वाले स्थानों पर ही कार्यरत हैं। ऐसे में वार्षिक प्रबंधन के तहत होने वाले स्थानांतरण पर इसका प्रभाव पड़ेगा। साथ ही इस बात का भी अंदेशा है कि जो कार्मिक संबद्ध हुए है वे अपनी पहुंच के बल पर उन्हीं स्थानों पर बने रहेंगे और अन्य लोग जो बार-बार स्थानांतरण प्रक्रिया के कारण इधर-उधर जा रहे है उनके साथ भी सौतेला व्यवहार होगा। लिहाजा सरकार को कड़े कदम उठाते हुए संबद्ध हुए कार्मिकों को उनके मूल स्थान पर भेजकर वार्षिक प्रबंधन के तहत होने वाले स्थानांतरण की प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए।

एडवांस वैली माडर्न स्कूल गुनियाला वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन नगर पंचायत अध्यक्ष रहे मौजूद

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!