जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र और औली के स्थानीय निवासियों तथा होटल संचालकों ने जिलाधिकारी से सेना छावनी क्षेत्र को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई है। स्थानीय व्यवसायियों और निवासियों ने मामले में उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी में माध्यम से सामुहिक प्रत्यावेदन जिलाधिकारी को भेजा है। साथ ही उन्होंने मामले में क्षेत्रिय विधायक, गढवाल सांसद और प्रमुख सचिव से भी मामले में कार्रवाई की मांग की है।
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, बचनी देवी मरतोलिया और कल्पेश्वरी देवी ने बताया कि नगर क्षेत्र को विकसित करने के लिये सरकार की ओर से विश्व प्रसिद्ध औली को विकसित किया गया है। लेकिन सेना छावनी के अतिक्रमण के चलते यहां पर्यटकों की आवजाही में दिक्कतें हो रही हैं, वहीं सेना की ओर स्थानीय लोगों की निजी भूमि पर दखल से स्थानीय लोगों को काश्ताकरी में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। ऐस में स्थानीय लोगों और व्यवसायियों की ओर से छावनी क्षेत्र को पूर्व में प्रस्तावित ऊर्गम घाटी में शिफ्ट करने की मांग की गई है। जिससे उर्गम घाटी के विकास के साथ ही जोशीमठ नगर में होने वाली समस्याओं का भी स्थाई निराकरण हो सकेगा। इस मौके पर पर लक्ष्मण सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह रावत, दीपक राणा, कलम सिंह, सोहन सिंह, जयदीप भट्ट, हरेंद्र सिंह, सरस्वती देवी, कुंवर सिंह, विनय नेगी आदि मौजूद थे।