गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नीती घाटी जेलम तमक जल विद्युत परियोजना का कार्य प्रारंभ किए जाने के लिए शनिवार को ग्रामीणों ने विद्युत सचिव भारत सरकार को ज्ञापन भेजा है।
सीमांत क्षेत्र नीती घाटी के तोलमा के प्रधान बलवंत सिंह पंवार, गबर सिह, जेलम के हुकम सिंह राणा का कहना है कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद उत्तराखंड की 24 जल विद्युत परियोजनाओं पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद जांच समिति की ओर से छह जल विद्युत परियोजनाओं को फिर से शुरू करने की स्वीकृति दी गई थी जिसमें जेलम तमक जल विद्युत परियोजना भी शामिल है। लेकिन अभी तक इस जल विद्युत परियोजना का कार्य आरंभ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रोजगार के साधन अत्यंत ही सीमित है जिस कारण इस परियोजना के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे साथ ही साथ क्षेत्र से पलायन रुकेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस परियोजना का कार्य शुरू किया जाय ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। ज्ञापन में प्रेम सिंह पंवार, बलवंत सिंह पंवार, गबर सिंह, देवेंद्र सिंह बुटोला, हुकम सिंह राणा आदि मौजूद थे।