गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के सुदूरवर्ती विकास खंड देवाल के वाण राजकीय इंटर कालेज के पीटीए अध्यक्ष ने गुरूवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि बीते अक्टूबर माह से बंद पडे कक्षा कक्षों का निर्माण का शीघ्र शुरू करवाया जाए ताकि छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
पीटीए अध्यक्ष हीरा सिंह पहाड़ी का कहना है कि वर्ष 2020 में राइका वाण के चार अतिरिक्त कक्षा कक्षों के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हुई थी जिस पर कार्य भी आरंभ कर दिया गया था लेकिन अक्टूबर 2020 के बाद आधा अधूरा कार्य करने के बाद काम को बंद कर दिया गया है। जिसके बाद कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में पत्राचार किया गया लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में छह कक्षों में छह से लेकर 12 तक के दो सौ छात्र पढ़ाई करने को विवश है। कक्षा कक्ष न होने के कारण छात्रों के पठन पाठन में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए छात्रहित में कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।
जीआईसी वांण में चल रहे निर्माण कार्य में बजट की कमी के चलते निर्माण कार्य रुक हुआ है। जिसके लिये उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है। बजट आवंटित होते ही निर्माण कार्य पूर्ण करवा लिया जाएगा।
आशुतोष भंडारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), चमोली।