बदरीनाथ (चमोली)। चारधाम यात्रा शुरु करने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को बदरीनाथ धाम में तीर्थपुरोहित, हक-हकूकधरियों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दो वर्षों से चारधाम यात्रा का सुचारु संचालन न होने से धामों के साथ यात्रा मार्ग पर व्यवसाय और अन्य कार्य करने वालों के सम्मुख आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सराकर को कोविड 19 की पाबंदियों के साथ चारधाम के साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा का संचालन करना चाहिए।

गुरूवार को बदरीनाथ धाम में तीर्थपुरोहित, हक-हकूकधरियों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता और व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद नवानी का कहना है कि कोरोना के चलते दो वर्षों से बदरीनाथ धाम सहित चारधाम यात्रा का सुचारु संचालन नहीं हो पा रहा है। जिससे चार धामों और यात्रा मार्गों पर संचालित होने वाली आर्थिक गतिविधियां पटरी से उतर गई हैं। जिससे चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों को दिक्कतें हो रही है। ऐसे में सरकार की ओर से पर्यटक स्थलों पर आवाजाही शुरु करने के बाद तीर्थस्थलों को लेकर पाबंदी को लेकर लोगों में नाराजगी बनी हुई। स्थानीय लोगों की ओर से सरकार से चारधाम यात्रा का संचालन शुरु करने, धाम सहित यात्रा मार्ग पर बिजली पानी के बिल और ऋण ब्याज में छूट देने व जिला पंचायत और नगर पंचायत के करों को 2023 तक माफ करने की मांग की जा रही है। जिसे लेकर संघर्ष समिति और व्यापार मंडल की ओर से मांगों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस मौके पर मनदीप पंवार, योगेश पंवार, अखिल पंवार, विपिन पंवार, अरविंद शर्मा, महेंद्र सिंह चौहान, जगदीश लाल, विजय भट्ट, नवीन मेहता आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!