गोपेश्वर (चमोली)। चमोली कस्बे में नमामि गंगे परियोजना के एसटीपी में हुए करंट हादस के प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने के साथ एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को क्षेत्रीय जनता के साथ जनप्रतिनिधियों ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।

गौरतलब है कि बीते 19 जुलाई को चमोली कस्बे में नमामि गंगे परियोजना के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट हादसे के कारण 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 लोग घायल हो गये थे। मृतक 16 लोगों में अधिकांश परिवार ऐसे है जिनके कमाऊजन इस घटना में सदा के लिए उन्हें छोड़कर चला गया है। ऐसे में परिवार के सामने आर्थिक के संकट के साथ ही जीवन जीने का भी संकट पैदा हो गया है। जिसको लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में भी जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार से पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपये के मुआवजे के साथ ही एक सदस्य को रोजगार देने की मांग को लेकर पत्र दिया था। लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने पर बुधवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा एक ज्ञापन सीएम को भेज कर उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि वर्तमान में तमाम आउट सोर्सिंग कंपनियों के माध्यम से रोजगार दिए जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार कर रही है। ऐसे में 16 परिवारों के सदस्यों को भी यदि रोजगार दिया जाता है तो उनकी आर्थिकी सुधर जायेगी और इसके लिए प्रशासन के साथ ही सरकार को भी सोचने की जरूरत है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वे इस मामले में शासन और सरकार से वार्ता कर पीड़ितों को न्याय दिलवायें।

जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचे आंदोलनकारियों से ज्ञापन लेते हुए जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति उनकी पूरी संवेदना है। उन्होंने उनकी मांग को लेकर शासन स्तर पर वार्ता करते हुए समाधान के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद विधायक बदरीनाथ ने कहा कि एक सप्ताह के बाद कोई उचित समाधान नहीं निकलता है तो सभी लोग दलगत राजनीति से उपर उठकर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। पीड़ितों की लड़ाई लड़ रहे आंदोलनकारियों में विधायक बदरीनाथ राजेंद्र सिंह भंडारी, प्रधान संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष नयन कुंवर, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बत्र्वाल, उषा रावत, राजदीप फरस्वाण, विपिन फरस्वाण, प्रधान मजोठी पूरन सिंह, सेमडुंग्रा राजेंद्र सिंह, गोविंद सजवाण, योगेंद्र बिष्ट, सूर्य प्रकाश पुरोहित, नेहा रावत आदि मौजूद थे। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!