गोपेश्वर (चमोली)। जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने स्वीप कार्यक्रम के तहत सक्षम चमोली अभियान का कलेक्ट्रेट परिसर से शुभारंभ किया। निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाने की ओर एक पहल के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं के वालंटियर के माध्यम से दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति की जा सकेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में तीन हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता है। निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकजनों को पोस्टल वैलेट की व्यवस्था की है। इसके अलावा ऐसे दिव्यांग मतदाता जो पोस्टल बैलेट की बाध्यता में नहीं आ रहें है उनके लिए जनपद स्तर पर सक्षम चमोली अभियान का शुभारंभ किया गया है। ताकि समावेशी मतदान अभियान में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो और दिव्यांग मतदाता अपना मत का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांग मतदाता जो पोलिंग बूथ पर आने में अक्षम है और अपना मतदान देना चाहते है उनके लाने और ले जाने के लिए वाहन, डोली इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था की गई है ताकि वे मतदेय स्थल तक सुरक्षित रूप से आकर अपना मत का प्रयोग कर सकें। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप वरुण चैधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दीपक सैनी आदि मौजूद थे।