गोपेश्वर (चमोली)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिसम्बर तक चमोली जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त 558 मतदेय स्थल पर बूथ लेवल अफसर बीएलओ के माध्यम से दावे आपत्तियां प्राप्त किए जा रहे हैं। शनिवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने बदरीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन कुंड, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन सगर, राजकीय की प्राथमिक विद्यालय भवन गोपेश्वर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन पटियालधार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन नैग्वार का निरीक्षण किया गया।
उप जिला निर्वाचनल अधिकारी ने बीएलओ के माध्यम से प्राप्त किए जा रहे दावे/आपतियों की जांच की गई तथा संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत रूप से ऐसे व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो या उससे अधिक जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है को प्रेरित करके उनके नामों को मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रारूप् छह पर आवेदन करें। अगर कोई नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने से छूट जाता है तो संबंधित क्षेत्र के बीएलओ व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेंगे। इसी दौरान कुछमतदेय स्थलों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दिन प्राप्त होने वाले दावे, आपत्तियों की सूचना संबंधित तहसील के निर्वाचक/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ-साथ जिला निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित दावे आपत्तियों का यथा समय निस्तारण हो सके। इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।