कोटद्वार। राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम में बनाए गए स्मारक में रखी मूर्तियों के समीप बीते सोमवार को जूते चप्पल व कूड़ा फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश देखने को मिला था। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी व कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार ने तत्काल प्रभाव से कोटद्वार कोतवाली को जांच के निर्देश जारी किए थे। वही मंगलवार देर शाम को उपजिलाधिकारी ने भी कण्वाश्रम में बने स्मारक में हुई घटना का मौका मुआयना किया। उपजिलाधिकारी और चौकी प्रभारी ने आस पड़ोस के लोगों से जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि एक विक्षिप्त महिला के द्वारा नदी से कूड़ा कटकर उठा कर स्मारक में फेंका। जिस पर उपजिलाधिकारी ने कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रधुम्न सिंह नेगी को विक्षप्त महिला को नारी निकेतन भेजने के निर्देश जारी किए। इस मौके पर कण्वाश्रम विकास समिति के अध्यक्ष ले. कमांडर वीरेंद्र सिंह नेगी, महासचिव आभा डबराल, उपनिरीक्षक प्रधुम्न नेगी, अंकित भण्डारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें