थराली (चमोली)। पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से चमोली जिले के विकासखंड मुख्यालय देवाल में संचालित हो रहे गुरूरामराय पब्लिक स्कूल पर भूमि के अभाव में मंडरा रहे बंदी के बादल अब छट गए हैं। गुरूरामराय प्रबंधन ने विद्यायल के पूर्व की भांति ही संचालन की सहमति दे दी हैं।
पिछले डेढ़ दशक ब्लाक मुख्यालय देवाल में चल रहें गुरूरामराय विद्यालय के लिए भूमि नही मिलने के कारण प्रबंधन ने इस शिक्षा सत्र से इसे बंद करने का फैसला कर लिया था। जिससे इस विद्यालय में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों के साथ ही अभिभावकों के सामने संकट खड़ा हो गया था। इस संबंध में देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राजधानी देहरादून जा कर सबसे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश गड़िया से मुलाकात की उसके बाद थराली क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में उन्होंने शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत और लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर स्कूल बंदी की समस्या उठाई। ब्लाॅक प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि शिष्टमंडल के अनुरोध पर दोनों ही कैबिनेट मंत्रियों ने गुरूरामराय के महंत देवेंद्र दास से मोबाइल फोन से वार्ता की जिस पर महंत ने विद्यालय का पूर्ववत संचालन जारी रखने की बात कहते हुए कहा कि देवाल में विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता है। जिस पर मंत्रियों ने भूमि के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं। इस शिष्टमंडल में देवाल से सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, भाजपा मंडल महामंत्री उमेश मिश्रा, ओडर के क्षेपंस पान सिंह गड़िया, हरमल के पूर्व क्षेपंस रमेश गड़िया आदि शामिल थें।