जोशीमठ (चमोली)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सोमवार को जोशीमठ पहुंचे जहां पर उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही देवस्थानम बोर्ड समाप्त किया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के जिन कामों पर वर्तमान सरकार की ओर से रोक लगाई गई है। उन्हें पुनः शुरु कर विकास कार्यों को तेज करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी की रीति नीति ग्रामीणों और आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की है, वहीं उन्होंने राज्य सरकार से शीघ्र चारधाम यात्रा का संचालन शुरु कर यात्रा मार्ग के व्यवसायियों और अन्य लोगों को राहत देने की मांग की। इस दौरान पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने सरकार से चार धाम यात्रा का संचालन न होने से प्रभावित लोगों के बिजली, पानी के बिल माफ करने और बैंक ऋण व टैक्सों में राहत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जहां यात्रा संचालन को लेकर गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे हैं, वहीं यात्रा से प्रभावित लोगों को राहत देने को लेकर भी कोई योजना नहीं बनाई गई है। जिससे लोगों के सम्मुख आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष के जोशीमठ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूला मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ टैक्सी स्टैण्ड मुख्य बाजार तक रैली निकाली। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी, प्रदेश प्रवक्ता राजा चैहान, रोहित परमार, राजपाल बिष्ट, देवेश्वरी शाह, संदीप भंडारी, योगेंद्र बिष्ट, नरेश सनवाल, अभिषेक पंवार, परमजीत, जसवीर मेहता, मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान, कमल रतूड़ी और संदीप नेगी आदि मौजूद थे।