जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी स्थित पंच केदार में से एक कल्पेश्वर महादेव के दर्शनों को गए एक और श्रदालु की जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 से लाते समय मौत हो गयी हैै। जोशीमठ मोर्चरी सेंटर में मृतक की पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कल्पेश्वर महादेव मंदिर के पास पुल में पास एक श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ गई और पुल के पास ही वह अचेत होकर गिर गया। जोशीमठ के कोतवाल विजय भारती का कहना है संदीप पुत्र चतर सिंह निवासी बेगमपुर, पानीपत हरियाणा उम्र 38वर्ष की कल्पेश्वर मंदिर जाते हुए रास्ते में तबीयत खराब होने से वह पुल पर अचेत अवस्था में गिर गया जहां से उसे 108 की मदद से जोशीमठ लया गया, जहां पर चिकित्सकों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये चार लोग यहां घुमने आये थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्ट्या इसे हार्टअटैक माना जा रहा है।