देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कैम्प में चार दिवारी नहीं होने से अस्पताल मे जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। क्षेत्र की जनता लगातार अस्पताल कैंपस में दीवालबंदी करने की मांग विधायक से की है। इससे पहले भी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अहमद अली, डा. रिचा भी उच्च अधिकारियों को दीवारी बनाने के लिए पत्राचार कर चुके है बावजुद इसके अभी तक इस पर कोई अमल नहीं हो पाया है।
पूर्णा गांव के प्रशासक मनोज कुमार ने कहा है कि पिछले लम्बे समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में चार दीवाली नहीं होने से अकसर कैंपस के अंतर्गत जंगली जानवर घुस जाते हैं। कई बार यहां पर पौधारोपण भी किया गया, लेकिन सुरक्षा दीवार न होने से जानवर पेड़ों को नष्ट कर देते है। इससे पहले भी क्षेत्रीय विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण कर विधायक निधि से चारदीवारी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक चार दिवारी के लिए विधायक निधि नहीं मिल पायी है उन्हें शीघ्र ही चार दिवारी के लिए विधायक निधि से धन स्वीकृत करने की मांग की है।