गोपेश्वर (चमोली)। जिले के जोशीमठ के रविग्राम स्थित खेल मैदान में सोमवार को धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंदरू सरस्वती जी महाराज, दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विधु शेखर भारती जी महाराज, पश्चिमामान्य द्वारिका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज ने नगरवासियों को अपना आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व तीनों शंकराचार्यों ने जोशीमठ के नृसिंह मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। नर्सिग भगवान के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद तीनो शंकराचार्य रथ में बैठकर रविग्राम स्थित खेल मैदान में महिलाओं की ओर से निकाली गई कलश यात्रा और सेना के बैंड की मधुर ध्वनि, ढोल दमाऊ के साथ पहुंचे। जहां पर गढ़वाल के प्रसिद्व लोक गायक नरेन्द्र सिह नेगी ने गणेश बंधन के साथ तीनों शंकराचार्य का स्वागत किया। इस दौरान उन्होने बदरीनाथ विशाल की स्तुति प्रस्तुती दी। समापन के दौरान शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि यह पटृा अभिषेक का कार्यक्रम नहीं था। सोशल मिडिया के माध्यंम से गुमराह किया जा रहा था। यह अभिनन्दन समारोह था। जिसमें भारत वर्ष के तीनों शंकराचार्य ने प्रतिभाग किया, उन्होने कहा कि अभिषेक तो पूर्व मे ही हो गया था। उन्होंने कहा कि ज्योर्तिमठ में जल्द ही सौ विस्तर को अस्पताल खोलने का कार्य किया जायेगा। तीनों शंकराचार्यों ने सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।