गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग इंटर कालेज में गुरूवार को छात्रों को सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड के ओर से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं की ओर से आपदा पूर्व तथा आपदा से बचाव के लिए अनेक विधियों पर जानकारियां प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र डिमरी ने कहा कि दैवीय अथवा मानव जनित आपदा आने पर प्रभावितों की किस प्रकार मदद करनी है के बारे में जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे भली भांति जानना आवश्यक है ताकि आवश्यकता पड़ने पर आपदा प्रभावितों की मदद की जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र डिमरी, सेवा इंटरनेशनल की ओर से सूर्यकान्त ड्यूंडी, लोकेंद्र बलोदी, मीना थपलियाल आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें