तपोवन (चमोली)। चमोली जिले के तपोवन-रैणी क्षेत्र में आयी आपदा को बुधवार को 18 दिन हो गये है। इस आपदा में 204 लोग लापता हो गये थे। जिनकी खोजबीन के लिए शुरू दिन से ही रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। आपदा के 18वें दिन लापता लोगों का कोई सुराख नहीं मिला अलबता एक मानव अंग हेलंग के निकट अवश्यक मिला है। इस प्रकार आपदा में लापता 204 में से 70 के शव व 30 मानव अंग बरामद हुए है। अभी भी इस आपदा में 134 लोग लापता है।
जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि आपदा में लापता 206 लोगों में से अब तक 70 लोगों के शव और 30 मानव अंग बरामद किए जा चुके है तथा 134 अभी लापता चल रहे है जबकि दो व्यक्ति पूर्व में सुरक्षित मिले थे। अब तक मिले शवों में से 41 की शिनाख्त की जा चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों में खोजबीन जारी है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 38 मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि जारी की जा चुकी है।