गोपेश्वर (चमोली)। डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। डेंगू की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुरान ने बुधवार को सभी संबधित अधिकारियों की बैठक लेते विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने डेंगू मरीजों  इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में आइसोलेशन बेड तैयार करने एवं पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन का स्टॉक रखने के निर्देश सीएमओ को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए घरों एवं दफ्तरों में कूलर, टंकी, गमले, टायर अथवा अन्य टूटे फूटे बर्तन, प्लास्टिक सामग्री में रूके पानी की नियमित साफ सफाई के लिए फोटो, वीडियो, पम्पलेट, वॉल पेन्टिंग आदि माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। पब्लिक वाहनों पर भी पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर चस्पा किए जाए और डेंगू की रोकथाम में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पानी की निकासी, नालियों की साफ-सफाई, मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव और फागिंग कराने के साथ ही व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रूके हुए पानी में मच्छर के लार्वा को नष्ट करने लिए नियमित फिल्ड विजिट कर दवाओं का छिडकाव करें। विद्यालयों में छात्रों को डेंगू के प्रति जाकरूक करने के निर्देश दिए। पंचायतीराज विभाग को सभी ग्राम पंचायतों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिएलोगों को जागरूक करने की बात कही। बाल विकास को आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को डेंगू, मलेरिया से बचाव के संबध में जानकारी देने को कहा। जल संस्थान को पेयजल टैंकों में नियमित क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी कुडियाल ने अवगत कराया कि जिला अस्पताल गोपेश्वर तथा उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में एलाइजा मशीन से डेंगू मरीजों के जांच की सुविधा एवं पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हैं। इस अवसर पर सीएमओ डा. एसपी कुडियाल, एसीएमएस डा. वीपी सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेश कुमार, प्रभारी डीपीआरओ गीता नेगी आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!