गोपेश्वर (चमोली)। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की चमोली ईकाई के जिलाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद मैखुरी और जिला मंत्री सुनील पंवार ने जिला कार्यकारणी का विस्तार कर व्यापारियों को दायित्व सौंपते हुए उनसे व्यापारियों के हित में कार्य करने की अपील की है।
चमोली ईकाई की ओर से जिला कार्यकारणी का विस्तार कर संरक्षक मंडल में प्रकाश मिश्रा, राकेश कुमार डिमरी, माधव प्रसाद सेमवाल, सुरेश बिष्ट, दिगपाल सिंह नेगी, टीका प्रसाद मैखुरी, प्रकाश बर्त्वाल, पवन राठौर, विजय प्रसाद डिमरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह राणा, गोपाल दत्त पंत, महिधर पंत, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह नेगी, केडी मिश्रा, रहीम सिद्धकी, सुदर्शन शाह, कुंवर सिंह खत्री, पूरण सिंह नेगी, प्रेम संगेला, डा. कुंवर सिंह, संयुक्त महामंत्री अनिल नेगी, वृजेश बिष्ट, संगठन मंत्री पवन राठोर, जिला मंत्री राजेश नेगी, आयुष चौहान, प्रदीप नेगी, ताजबर सिंह, दीपक थपलियाल, दिनेश नेगी, संतोष रावत, कुंवर सिंह, चरण सिंह, मीडिया प्रभारी जयवीर मनराल, प्रचार मंत्री प्रकाश सिंह गुसांई, नीरज कंडारी, राकेश पुरोहित, धन सिंह झिक्वाण तथा कार्यकारणी सदस्य के रूप में सुभाष रावत, पुष्कर सिंह, हरेंद्र चौधरी, विष्णुपाल चमोला, संदेश बैंजवाल, भगत सिंह बिष्ट शामिल है।