गोपेश्वर (चमोली)। खेल महाकुंभ के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जाएगा।
जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी एसएस भण्डारी ने बताया कि खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत एवं ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफल खिलाड़ियों के बीच जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं मंगलवार से शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि 29 और 30 नवम्बर को बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्ग में तथा एक और दो दिसम्बर को बालकों की विभिन्न आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो व वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके बाद तीन से चार दिसम्बर तक बालिका वर्ग और पांच से छह दिसम्बर तक बालकों की विभिन्न आयु वर्ग में एथलेटिक्स, टीटी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं होंगी। बालक-बालिकाओं की विभिन्न आयवर्ग में जूड़ो, बाक्सिंग, कराटे, ताईक्वांडो, फुटबाल, हैण्डबाल तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं सात और आठ दिसम्बर को संपन्न कराई जाएंगी। इसके बाद नौ और 10 दिसम्बर को दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, क्रिकेट, बाल थ्रो और चिनअप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।