-निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बुधवार को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत संचालित सड़क निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संचालित सड़क एवं ब्रिज निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क एवं ब्रिज निर्माण कार्यो में पर्याप्त संख्या में श्रमिक एवं मशीनरी लगाते हुए निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सहायक अभियंता एवं अधिशासी अभियंता अपने क्षेत्रान्तर्गत सड़क निर्माण कार्यो की नियमित देखरेख करें और अधीक्षण अभियंता के स्तर पर निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा की जाए। पीएमजीएसवाई के कतिपय सड़कों पर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण न होने और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता और प्रभावित लोगों को प्रतिकर भुगतान न किए जाने की शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए निर्धारित शर्तो एवं बांड के अनुसार जो ठेकेदार काम नही कर रहे है, उनके खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ कार्रवाई की जाए। सड़कों पर गढढे भरान, नाली, स्कवर, पुस्ता निर्माण से जुड़ी जन शिकायतों का त्वरित समाधान करें। सड़क निर्माण से प्रभावित लोगों की भूमि का मुआवजा समय पर वितरण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हल्के वाहनों के लिए बनाई गई पीएमजीएसवाई की सड़कों पर साइनबोर्ड लगाया जाए और फिर भी वहां पर भारी वाहन चलाने से सड़क क्षतिग्रस्त होती है तो संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के सभी डिवीजनों में कार्यो की विस्तार से प्रगति समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में सभी डिवीजनों के अंतर्गत 284 स्वीकृत कार्यो में से 248 कार्य पूर्ण हो गए है और 32 सड़क निर्माण के कार्य चल रहे है। ब्रिज एंड रूफ द्वारा 11 कार्य स्वीकृत है, वहीं एनपीसीसी नंदप्रयाग के चार और एनपीसीसी थराली के अंतर्गत तीन कार्य चल रहे है। बैठक में पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता संदीप श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सचिन कुमार, सहायक अभियंता विनोद बडोनी, सहायक अभियंता देवेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता नरेन्द्र कुमार, रूफ एंड ब्रिज कंपनी के प्रबंधक मनीष कुमार मौजूद थे। 

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!