पोखरी (चमोली)। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर चमोली जिले के विभिन्न ब्लाॅक मुख्यालयों पर आंदोलित आंगनवाडी कार्यकत्रियों के आंदोलन को जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने अपना समर्थन दिया है। उन्होंने रविवार को पोखरी में धरने पर बैठी आंगनवाडी कार्यकत्रियों के समर्थन में धरना दिया तथा सरकार से उनकी मांग पर सकारात्मक पहल करने की मांग की।
रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व काबीना मंत्री ने पोखरी तहसील मुख्यालय पर आंगनवाडी कार्यकत्रियों की ओर से अपनी एक सूत्रीय मांग मानदये 18 हजार किये जाने को लेकर चलाया जा रहा धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन देते हुए धरना दिया। पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि आंगनवाडी कार्यकत्री पूरे मनायोग के साथ कार्य कर रही है और उनकी मांग जायज है। सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस भी स्तर पर उनकी आवश्यकता आंदोलन को पड़ेगी वे उनके साथ है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आंगनवाडी कार्यकत्रियों की मांग जायज है और वे इसका समर्थन करती है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अविलंब आंगनवाडी कार्यकत्रियों के मानदेय को बढ़ाया जाए ताकि वे और बेहतर ढंग से कार्य कर सकें।