गोपेश्वर (चमोली)। जिला पंचायत चमोली की अध्यक्ष रंजनी भंडारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटाये जाने के निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे सरकार का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों को बिना दोष सिद्ध के पद से हटाया जाना राजनैतिक विद्वेश की भावना है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दो आईएएस अधिकारियों की ओर से नन्दा राजजात की जांच की गयी जिसमें अनिमियतताओं को लेकर किसी भी प्रकार की गडबडियां होने की पुष्टि नही है, तथा किसी भी प्रकार दोषी करार नही किया गया। उन्होंने शासन के इस कदम को राजनैतिक दबाव से प्रेरित फैसला बताया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें