गोपेश्वर (चमोली)। जिले के युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित को अग्रीम आदेशों तक अपने पद से हटा दिया गया है। बता दें कि युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर चमोली जिला कांग्रेस की ओर से लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों को शामिल होने के आरोप लगाये जा रहे थे। जिसको लेकर पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भी भेजा गया था। जिस पर युवा कांग्रेस की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर मामले की जांच सौंपी थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी अभव्या चौहान की ओर से अग्रीम आदेशों तक सूर्य प्रकाश पुरोहित को अपने पद से हटा दिया गया है। उनकी ओर से इस संबंध का एक पत्र जारी किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें