गोपेश्वर (चमोली)। समाज कल्याण विभाग चमोली के माध्यम से थराली एवं पोखरी में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए शिविर लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएंगे।
जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि पोखरी में 26 दिसम्बर तथा थराली में 30 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिन दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र नही बने है उनका मौके पर चिकित्सा टीम की ओर से दिव्यांगता परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनों के यूडीआईडी (यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड) के लिए पंजीकरण का कार्य भी किया जाएगा। शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन पत्र भी भरे जायेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें