पिथौरागढ। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डा. आशीष चैहान ने जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किये जाने आदि के संबंध में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग के अन्य विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में विचार विमर्श कर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर किये जाने, चिकित्सालय में नियमित सफाई, आवश्यक चिकित्सा उपकरणांे, दवाइयों आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश देने के साथ ही चिकित्सालय में वर्तमान में उपलब्ध चिकित्सा सामग्रियों और जिला चिकित्सा प्रबन्धन समिति के माध्यम से किये गये कार्यों आदि के संबंध में जानकारी ली गयी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही चिकित्सालय के कर्मचारियों, सिस्टर आदि के संबंध में प्रमुख चिकित्साधिक्षक से जानकारी प्राप्त की गयी और उन्हें इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों आदि से उनका हाल-चाल जाना गया और उनसे उनकी राय ली गयी। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई का बेहतर घ्यान रखने, दवाईयो आदि की व्यवस्था रखने, मरीजा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।