गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली ब्लॉक में 28 अक्तूबर को ओडार गांव की आवाजाही के लिये बनी ट्राली के खराब होने पर चार महिलाओं के फंसने के मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। जिलाधिकारी की ओर से मामले की जांच उप जिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार को सौंपी हैं। उन्होंने एसडीएम को एक सप्ताह में जांच रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि बीती 28 अक्तूबर को पिडंर नदी पर बनी हाइड्रोलिक ट्रॉली खराब होने से देवाल ब्लॉक के लिंगड़ी-ओडर गांव की चार महिलाएं करीब तीन घंटे तक नदी के ऊपर ट्रॉली में अटकी रही। लोक निर्माण विभाग को इस घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद भी तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने स्वयं रेस्क्यू कर रस्सियों के सहारे ट्रॉली में फंसी महिलाओं को बाहर निकाला।घटना में जानमाल की क्षति की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश उप जिलाधिकारी थराली को दे दिये हैं। मामले में तकनीकि सहयोग के लिए अपने स्तर से तकनीकि विभाग की सहायता लेने के निर्देश दिये गये हैं।