गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र कुर्गुटि-मलारी-नीती राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए जिन किसानो, काश्तकारों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था, उन सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण किया जा रहा है।
जोशीमठ उप जिलाधिकारी चन्द्र शेखर वशिष्ठ ने बताया कि प्रभावित किसानों से उनके बैंक खाता और आधार कार्ड लिए जा रहे है। प्रभावित किसान अपना बैंक खाता और आधार कार्ड अपने क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक को उपलब्ध करा सकते है। दस्तावेजों उपलब्ध होने पर जल्द ही मुआवजा धनराशि का वितरण किया जाएगा
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें