गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर महाविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के सहायक प्रोफेसर एवं विभाग प्रभारी डा. अरविंद भट्ट को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का शैक्षिक परिषद का सदस्य नामित किया गया है।
डॉ. भट्ट श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की शैक्षणिक संबंधी मामलों की सर्वोच्च समिति में समस्त राजकीय महाविद्यालयों के प्रतिनिधि के तौर पर प्रतिभाग करेंगे एवं उनके मुद्दों को विश्वविद्यालय के समक्ष रखेंगे। डॉ. भट्ट के चयन पर प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता, डॉ. एमके उनियाल, डॉ. बिक्रम शाह, डॉ. मनीष डंगवाल, डॉ. एसएस रावत, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. जेएस नेगी, डॉ. दिनेश सती, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. दीपक दयाल, डॉ. ललित तिवारी, डॉ. मनीष मिश्रा, मीडिया कोऑर्डीनेटर डॉ. दर्शन सिंह नेगी सहित सभी छात्र छात्राओं ने खुशी जताई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें