गोपेश्वर (चमोली)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की ओर से राज्य से 13 अग्रणी महिला शोधार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इनमें चमोली जिले से डॉ प्रियंका उनियाल, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर (चमोली) को चयनित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार उत्तराखंड के जंगली मशरूमों पर उनके शोध पर दिया गया, वे पिछले 8 वर्षों से मशरूम टैक्सोनोमी व फाइलॉजीनी पर कार्यरत हैं। उन्होंने अब तक 15 नई मशरूम प्रजातियों की खोज की है।
डॉ प्रियंका उनियाल को यह पुरस्कार मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता, प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. बीपी देवली, महासचिव डॉ. दर्शन सिंह नेगी सहित अन्य प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें