गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में गोपेश्वर महाविद्यालय के ही जंतु विज्ञान विभाग में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत डॉ. प्रदीप चन्द्र सती का इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है।

डॉ. प्रदीप सती वर्ष 2020 से गोपेश्वर महाविद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व वे वर्ष 2015 से 2020 तक तलवाड़ी महाविद्यालय में कार्यरत रहे हैं। बता दें कि डॉ. प्रदीप सती जनपद चमोली के नारायणबगड़ विकासखंड के सिमली गांव के मूल निवासी हैं एवं बेहद साधारण परिवार में जन्मे हैं। उन्होंने दसवीं की परीक्षा अपने गांव असेढ़ सिमली से उत्तीर्ण की जबकि बारहवीं की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ से उत्तीर्ण की। उच्च शिक्षा उन्होंने गोपेश्वर महाविद्यालय से उत्तीर्ण की। उन्होंने 2015 में यू सेट, 2017 में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। जबकि 2016 में केंद्रीय विश्विद्यालय श्रीनगर से जंतु विज्ञान विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त की। डॉ प्रदीप की इस उपलब्धि पर पूरे महाविद्यालय परिवार ने खुशी जताई है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता, डॉ. एमके उनियाल, डॉ. बीसी शाह, डॉ. मनीष डंगवाल, डॉ. बीपी देवली, डॉ. एसएस रावत, डॉ. एसपी उनियाल, डॉ. मनीष कुकरेती, डॉ. बीपी पोखरियाल, डॉ. सुनील भंडारी, डाॅ. डीएस नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुधीर नेगी आदि ने बधाई देते हुई खुशी जताई।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!