जोशीमठ/पोखरी (चमोली)। प्रधान संगठन की ओर से बुधवार को चमोली जिले के विभिन्न खंड विकास अधिकारी कार्यालयों पर मनरेगा वित्त में हो रही परेशानियों के विरोध में तालाबंदी कर धरना दिया। तथा खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे गये।
चमोली जिला प्रधान संगठन के आह्वान पर ब्लाॅक प्रधान संगठनों ने बुधवार को चमोली जिले के पोखरी, जोशीमठ में मनरेगा में हो रही वित्तीय परेशानियों को लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी की तथा धरना दिया गया।
जोशीमठ ब्लाॅक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी और पोखरी के ब्लाॅक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा मनरेगा में केंद्रीय वित्त, राज्य वित्त के कार्य करवाने में पिछले कई महीनों से परेशानी आ रही है। इस संबंध में शासन प्रशासन को बताया जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चेतावनी के तौर पर संगठन की ओर से आंदोलन के पहले चरण में तालाबंदी और धरना दिया जा रहा है। यदि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
जोशीमठ में तालाबंदी और धरना देने वालों में अनूप सिंह नेगी, दिगम्बर सिंह बिष्ट, लक्ष्मण बुटोला, गोविंद लाल, किशोर कनियाल, प्रमिला देवी, हेमलता देवी, रीमा देवी, विनोद पंवार शामिल थे वहीं पोखरी में सतेंद्र सिंह, संजय रमोला, देवेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह नेगी, शशि देवी, सतेन्द्र सिंह, अनुप सिंह नेगी, सरोजनी देवी आदि मौजूद थे।