गोपेश्वर/थराली (चमोली)। पिछले चार दिनों से देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर चमोली जिले के सभी पर्यावरण मित्र अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। पर्यावरण मित्रों के हड़ताल पर चले जाने से शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। जिससे राहगिरों को भी चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अब इस गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है।
बता दें कि अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पर्यावरण मित्र पूरे जनपद में 19 जुलाई से हड़ताल पर चल रहे है। संघ के जिलाध्यक्ष विषम्बर कुमार का कहना है कि उनका संगठन काफी समय से सरकार से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाता आ रहा है लेकिन उनकी मांग पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। जिससे सफाई कर्मचारियों में रोष पनपता जा रहा था। सरकार के प्रति इसी रोष का नजीता है कि उन्हें हड़ताल का सहारा लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि अभी भी सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष विशम्बर कुमार, संरक्षक कमल चैटाला, सोनू कुमार, राहुल पंवार, दीपक कुमार, रवि कुमार, मनोज चुनियाल, राजीव पंवार, विनोद सहदेव, संजय ढिगिया, संजय कुमार, शुभम कुमार, मुकुल सेलवान, कपिल चुनियाल और अजय कुमार आदि मौजूद थे।