गोपेश्वर (चमोली)। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सैजी लगा मैकोट मोटर मार्ग का लाभ जोशीमठ विकास खंड के डुमक गांव के ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने इस संबंध में अपर जिलाधिकारी चमोली से मुलाकात कर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।

जोशीमठ ब्लाक के दूरस्थ गाव डुमक के पूर्व क्षेपंस प्रेम सिंह सनवाल, प्रताप सिंह, यशवंत ंिसह, गणपत सिंह तथा योगम्वर सिंह गुरूवार को उपनिर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी से भेंट कर कहा कि सड़क की मांग को लेकर इस क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों लंबे आंदोलन के बाद 2008 सड़क की स्वीकृति मिली थी। लेकिन विभागीय लापरवाही एवं ठेकेदारों की मनमानी के चलते 14 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में निर्माणदायी ऐजेन्सी की ओर से बिना भूगर्भीय सर्वेक्षण किये मैना नदी से डुमक गांव का समरेखण बदला गया। इससे सड़क की लंबाई करीब चार किलोमीटर कम हो गई। परंतु अनुबंध में परिवर्तित नही किया गया है। उन्होंने कहा कि अनुवंधकर्ता ठेकेदार अपने हिसाब से कछुुवा गति से कार्य करता आ रहा है। उन्होनें कहा कि पता चला है कि ठेकेदार को लाभ पहंुचाने के लिये मोटर मार्ग की लंबाई घटाकर लिंक रोड़ बनाये जाने की साजिश रची जा रही है इसके साथ ही ग्रामीणों के विरोध से बचने के लिये पुनः भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग से कराये जाने की चर्चा की जा रही है। उन्होनें इस मोटर मार्ग की विसंगतियों को दूर करने के लिये विधान सभा चुनावों के मतदान से पूर्व पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता से साथ ग्रामीणों की बातचीत किये जाने का आग्रह करते हूए कहा कि यदि मतदान से पूर्व ग्रामीणों के साथ अधिकारियो ंकी सकारात्मक वार्ता नही होगी तो विधान सभा चुनावों के मतदान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया जायेगा। मामले में उप निर्वाचन अधिकारी हेमन्त वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हूए कहा कि जोशीमठ के उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में जल्द ग्रामीणों की पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ जोशीमठ में वार्ता की जाएगी। उपजिलाधिकारी जोशीमठ को आदेश दे दिए गए हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!