गोपेश्वर (चमोली)। विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष और कुशलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए चमोली पुलिस मुस्तैदी के साथ जुडी हुई है। सोमवारको चमोली पुलिस ने गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के समीप वाहनों की चैकिंग के दौरान एक वाहन से एक लाख, 12 हजार पांच सौ रूपये की नगदी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने थाना, चैकी के सभी बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कैश अथवा प्रलोभन देने वाली सामाग्री परिवहन करने वालों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। सोमवार को थाना गोपेश्वर की टीम की ओर से पोखरी बैंड के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 11बी 0481 (आल्टो कार) को चैकिंग दौरान राशिद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी गांव जाफतागंज थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम मैठाणा थाना चमोली के पास से एक लाख 12 हजार पांच सौ रुपए की नगदी बरामद हुयी। धनराशि के सम्बन्ध में पूछा गया तो वह धनराशि के संबंधित कोई भी आवश्यक दस्तावेज नही दिखा सका। बारामद धनराशि को सुरक्षा और आगामी विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सील सर्वे मोहर कर कब्जे लिया गया और बरामद धनराशि के संबंध मे अलग से आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।