कर्णप्रयाग (चमोली)। शिक्षा विभाग की ओर से गुरूवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग में जिला स्तरीय विज्ञान अविष्कार तथा मैथ व स्पेलिंग विजार्ड प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कैना चैहान ने किया।
कर्णप्रयाग में आयोजित जूनियर स्तर पर आयोजित विज्ञान आविष्कार प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा के शालू व दिव्यांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राथमिक स्तर पर अयोजित मैथ्स विजार्ड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंगथल की आरुषी व स्पेलिंग जीनियस स्पर्धा में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जोशीमठ के हर्षिता बुटोला प्रथम स्थान पर रहे। साइंस क्विज प्रतियोगिता में राजयकी उच्चप्राथमिक विद्यालय सौड़ा-मंगरा की प्रिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम संयोजक सतीश चंद्र जोशी ने बताया कि स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर कुसुमलता गडिया, बीआरसी राकेश चंद्र भट्ट, सतीश चंद्र जोशी, सीपी नौटियाल, जया चैधरी, विक्रम चंद्रवाल आदि मौजूद थे।