गोपेश्वर (चमोली)। एनसीसी की वन यूके बटालियन गोपेश्वर का आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज माणा घिंघराण में शुरू हो गया है। जिसमें जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के पांच सौ कैडेट प्रतिभाग कर रहे है।

कैंप कमांडेंट ले.कर्नल दीपक राणा ने शिविर के शुभारंभ अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि बहाव के साथ तो मुर्दे तैरा करते है, लहरों के विपरीत तैर कर दिखाओ तो पता चले की तुम जिंदा हो। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जीवन में कुछ हट कर करना होता है। भीड़ में गायब नहीं होना है बल्कि अपनी अलग पहचान बनानी होगी। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में बहाने बाजी करने के बजाय संघर्ष करना सीखना होगा। अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए व्यवहार में परिवर्तन के साथ जीवन के प्रत्येक पहलुओं को ध्यान देना होगा। उन्होंने बताया कि इस आठ दिवसीय कैंप में कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रिडिंग, ड्रिल, फिल्ड क्राफ्ट, सामाजिक जागरूकता, व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, प्राथमिक चिकित्सा, आत्म रक्षा, सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही अन्य प्रशिक्षण भी दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में पांच एनसीसी अधिकारी, तीन सूबेदार तथा 12 हवलदार कैडेटों को प्रशिक्षण देंगें। इस अवसर पर कैप्टेन एमएस नेगी, आएएस फरस्वाण, ले. फिरोज अहमद, मनोज हटवाल, सुरेंद्र भगत, सूबेदार सुशील बहुगुणा आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!