गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दो अलग-अलग स्थानों में शनिवार को दो वाहन दुर्घटनाऐं सामने आयी है। जिसमें आठ लोग घायल हो गये है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालयों में भर्ती किया गया है।
वर्चुअल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना चमोली जिले के गौचर की है जहां एक पिकअप संख्या यूके 11सीए 1178 जो की कंक्रीट लेने गौचर से सारी की तरफ जा रहा था, रानो गांव के सामने डीबीएल कंपनी के पास अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया, जिसमें 38 वर्षीय सकंड गौचर निवासी चालक देवराज सिंह पुत्र सते सिंह तथा गौचर निवासी संदीप सिंह पुत्र मदन सिंह सवार थे। दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए गौचर चिकित्सालय लाया गया है। दोनों व्यक्तियों पर हल्की चोट होने के कारण बाद प्राथमिक उपचार अपने घर परिजनों के साथ भेजा गया।
वहीं दूसरी घटना चमोली जिले के कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र में मारवाड़ी पुलिस चौकी और विष्णु प्रयाग के बीच की है जहां एक बोलेरो गाड़ी संख्या यूके 13-टीए-1129 और बस संख्या यूके-07-पीसी 0197 की आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए और दोनों वाहनों को सड़क से किनारे करवाकर यातायात सामान्य किया गया है। इस दुर्घटना लंमगांव टिहरी निवासी बस चालक मेघ सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी का हाथ फ्रैक्चर है तथा बोलेरो चालक रूद्रप्रयाग निवासी उत्तम कुमार पुत्र कुंदन, राजो देवी पत्नी राजेंद्र पंत, यश कौशिक पुत्र मनोज कौशिक, सुरेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह, मोहित पुत्र राजकुमार सभी खेकडा बागपत निवासी है जो बोलेरो वाहन के सवारी है। सभी घायलों को उपचार के लिए जोशीमठ सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया है। जहां से दोनों वाहन चालकों को हायर सेंटर गोपेश्वर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।