प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका, दो से तीन दिन पुराना लग रहा शव

देहरादून। देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में शनिवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पड़ा होने की सूचना पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने करणपुर पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को अपने कब्जे में किया। प्रथम दृष्टया पूरा मामला हत्या का लग रहा है। मृतक के गले पर किसी रस्सी से दबाएं जाने के निशान पड़े हुए हैं।

डालनवाला थाना क्षेत्र करणपुर बाजार में 68 वर्षीय सुरेंद्र कुमार जयसवाल का शव उनके घर के दूसरे फ्लोर पर पड़ा हुआ मिला। पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने के बाद डालनवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सेकंड फ्लोर से बरामद करते हुए उसका निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर बताया गया कि 68 वर्षीय सुरेंद्र कुमार इस मकान में अकेले ही रहते थे जबकि उनकी पत्नी व बेटी पीपल मंडी में अलग रहते हैं। काफी समय से मृतक सुरेश कुमार यहां एकाकी जीवन बिता रहे थे। शनिवार को पड़ोसियों द्वारा सेकंड फ्लोर पर सुरेंद्र कुमार को पढ़ा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनके शरीर में किसी प्रकार की हरकत नहीं हो रही है।

सुरेंद्र कुमार वन विभाग में नौकरी करते थे और सेवानिवृत्त हो चुके थे। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच हत्या की दृष्टि से कर रही है क्योंकि गले पर पड़े निशान यह साफ दर्शा रहे हैं कि सुरेंद्र कुमार का गला घोट कर उनकी हत्या की गई है। यह भी माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं मामला संपत्ति से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और सब का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या 2 से 3 दिन पूर्व की गई है।

सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे लेकिन फिलहाल इस संबंध में पुलिस को परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!