गोपेश्वर (चमोली)। राज्य सरकार के संस्थानों में बेहतर कार्य संस्कृति को विकसित करने एवं बढ़ावा देने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2020-21’’ दिया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को राजस्व विभाग के नियमित कार्मिकों में से चयनित सर्वश्रेष्ठ कार्मिकों के आवेदन निर्धारित प्रारूप में लेने तथा उनका सत्यापन करते हुए शासन को भेजने के निर्देश दिए है। एडीएम ने बताया कि यह पुरस्कार एक अप्रैल 2020 से 21 मार्च 2021 की अवधि में ‘‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत कार्य’’ एवं ‘‘सर्वश्रेष्ठ सामूहिक कार्य’’ के लिए प्रदान किया जाएगा। इसमें गत तीन वर्षो के अन्तर्गत किए गए किसी ऐसे अभिनव कार्यो को भी सम्मलित किया जा सकता है जो गत वर्ष भी क्रियान्वित हो रही है। आवेदन पत्र 14 अगस्त 2021 सांय छह बजे तक सचिव, सामान्य प्रशासन, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध किया जाना आवश्यक है। आवेदन पत्र इमेल के माध्यम से भी प्रेषित किया जा सकता है। शासन में गठित समिति की ओर से तय प्रक्रिया के अनुसार प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन करने के बाद ही चयनित कार्मिकों को ‘‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2020-21’’ से सम्मानित किया जाएगा।