गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के विद्यालयों में बुधवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। नवांगतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पूरे मनोयोग के साथ पढाई करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राइका गोपेश्वर में 93 नये छात्रों ने प्रवेश लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस कंडेरी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा छह से सीबीएसई की मान्यता मिलने के बाद अब अंग्रेजी में पढ़ाई होगी साथ ही विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा भी मिल गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल ने कहा कि छात्र संख्या बढाये जाने के विद्यालय को मिले अटल उत्कृष्ट विद्यालय के दर्जे का प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष लीला देवी, खंड शिक्षा अधिकारी डीएल टम्टा, शिक्षक अनूप खंडूरी, उषा फरस्वाण, दीपक पंवार, अनीता आर्य आदि मौजूद थे। वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज में भी प्रवेशोत्सव मनाया गया तथा नये छात्राओं का स्वागत किया गया।
इधर राजकीय राइका मेहलचैंरी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। नये छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला और खंड शिक्षा अधिकारी एमएस नेगी ने नवांगतुक छात्रों को ट्रेक सूट और गुलदस्ता भेंट किया गया। उधर शहीद भवानीदत्त राजकीय इंटर कालेज चैंपडों में प्रवेशोत्सव के मौके पर नये छात्रों का स्वागत किया गया तथा अभिभावकों का बैज अलंकरण किया गया।