पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी नगर पंचायत में सोमवार को पर्यावरण मित्रों की ओर से शासन के निर्देश पर पोखरी मुख्य बाजार से विनायक धार, गुनियाला तक स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान पर्यावरण मित्रों से खुले में कूड़ा न डालने, जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील की।
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने नगरवासियों से अपील की कि वे कूड़े को खुले न डाले, संगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग रखें स्वच्छ पोखरी सुंदर पोखरी बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अब बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में यदि शहर में कूड़ा इधर-उधर बिखरा रहता है तो वह बरसात में नालियों में भर जायेगा और बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पायेगी जिससे लोगों को परेशानी होगी। इसके साथ ही बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, विजय प्रसाद चमोला, आशीष चमोला, शकुंतला देवी आदि मौजूद थे।