गोपेश्वर (चमोली)। मूल रूप से चमोली जिले के ग्वीलों गांव निवासी प्रकाश झिक्वाण जो कि दिल्ली में नौकरी करते हैं का पुत्र शिवम बीते छह मई से दिल्ली के दयाल पार्क से लापता हो गया था जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। घर वालों ने उसे खोजने के लिए काफी मशक्कत कर दी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।
बता दें कि शिवम् छह मई को अपने घर से दयाल पार्क में सुबह मोर्निंग वाॅक के लिए निकला था। सात मई से उसके पैपर शुरू होने वाले थे। लेकिन मोर्निंग वाॅक पर गया शिवम आज तक घर नहीं लौटा है परिजनों ने इसकी गुमशुदगी भी दिल्ली सागर पूर थाने में दर्ज करवायी है। लेकिन पुलिस भी बच्चें को खोजने में अभी तक सफल नहीं हो पायी है। बालक को खोजने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी पोस्ट डाली गई है जिसमें लोगों से अपील की गई है कि बच्चे को खोजने में उनकी सहायता की जाए।