posted on : July 27, 2021 5:23 pm

गोपेश्वर (चमोली)। राज्य सरकार की ओर बदरीनाथ विधानसभा में सात सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधानसभा में तीन करोड़ 12 लाख 75 हजार की लागत से प्रस्तावित करीब 20 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिये शासन की ओर से 70 हजार की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है।

बदरीनाथ विधानसभा विधायक महेंद्र भट्ट ने बताया कि राज्य योजना के तहत पोखरी ब्लॉक में जिलास से हाईस्कूल शरणा सड़क विस्तार के प्रथम चरण के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है। यहां एक किलोमीटर सड़क का निर्माण 15.88 लाख की लागत किया जाना है। जिसके लिये 10 हजार की टोकन मनी जारी की गई है। वहीं पोखरी में सेमी-मासौं दो किलोमीटर सड़क, दशोली ब्लॉक में मंडल गांव के लिये डेढ किलोमीटर सड़क, वीणा तल्ला गांव के लिये तीन किलोमीटर सड़क, थौली-थाला पांच किलोमीटर सड़क, सलना-डांडा चार किलोमीटरी सड़क और पोगठा-देवीसैंण तीन किलोमीटर सड़क मार्ग के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!