कोटद्वार । 15 वीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने बटालियन का 43 वाँ स्थापना दिवस मनाया । इस दौरान पूर्व सैनिकों ने विगत 43 वर्षों में बटालियन के किए गए कार्यों की सराहना की । गुरुवार को बेलाडाट स्थित बारात घर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सूबेदार ठाकुर सिंह रौतेला व कैप्टन मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम गढ़वाल राइफल्स की बहादुरी के प्रतीक चिन्ह को पुष्पारोपड़ कर देश पर अपने झानों को निछावर करने वाले शहीद सैनिकों को जुहार्जली अर्पित की गई,मच संचालन करते हुए पूर्व सैनिक धीरेन्द्र सिंह बिवर ने कहा कि 15 वीं बटालियन का सैन्य इतिहास गौरवपूर्ण रहा है और जांबाज सैनिकों की बहादुरी व शहादत भुलाया नहीं जा सकता, इसी क्रम में पूर्व सैनिकों ने बटालियन के द्वारा देशसेवा में किए गए। अभूतपूर्व कार्यों को याद किया कार्यक्रम में, सुबेदार ठकुर सिंह श्री धीरेन्द्र सिंह बिटर, सुबेदार वीर सिंह रावत, सूबेदार जगदीश सिंह, कैप्टन मनमोहन सिंह, कैप्टन बृजमोहन सिंह, सूबेदार बृजमोहन सिंह , कैप्टन वीर सिंह जगदीश सिंह, सहित कई पूर्व सैनिक शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें