गोपेश्वर (चमोली)। पूर्व सैनिक संगठन की ओर से सोमवार को वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के साथ ही गौचर की सड़कों पर प्रदर्शन किया। साथ ही जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन पूर्व सैनिकों ने गोपेश्वर में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री को भेजा गया।
अपने पूर्व कार्यक्रम के अनुसार जिले भर से पूर्व सैनिक गोपेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्य बाजार, पुलिस लाइन, पूल्ड हाउस काॅलोनी, पैट्रोल पम्प होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान संगठन के दशोली ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह फरस्वाण ने कहा वन रैंक वन पेंशन योजना लागू होने से भूतपूर्व सैनिकों को बेहतर पेंशन मिलनें की उम्मीद बंधी थी। लेकिन पेंशन योजना की विसंगतियों से भूतपूर्व सैनिकों को मायूसी हाथ लगी है, वहीं सरकार की ओर से विसंगतियों को दूर करने को लेकर गंभीर नहीं है। जो योजना लागू की गई है वह असली वन रैंक वन पेंशन नहीं है। जिसका वायदा केंद्र सरकार ने किया था। उन्होंने केंद्र सरकार से योजना की विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई है। इस मौके पर सूबेदार मेजर (सेनि) राजेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, हरि कल्याण, रमेश बत्र्वाल, ज्ञान सिंह फरस्वाण, राज लक्ष्मी, कमला देवी आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर गौचर में रानीगढ़ गौरव सैनिक संगठन ने बदरीनाथ हाईवे पर रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष वीरपाल सिंह नेगी, कैप्टन प्रेमपाल, रमेश सिंह नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह कनवासी, सूबेदार कुशाल सिंह, जीत सिंह, बचन सिंह, हवलदार कल्याण सिंह, नरेंद्र सिंह, भरत सिंह, कल्याण सिंह, संगठन की महिला उपाध्यक्ष शिब्बी देवी, मथुरा देवी, आदि मौजूद थे।