गोपेश्वर (चमोली)। आबकारी विभाग चमोली की ओर से गुरूवार को गोपेश्वर, चमोली और नंदप्रयाग शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभागीय टीम ने दुकानों पर लगाई गई सील का निरीक्षण किया। हालांकि अभी शराब की दुकानें सरकार के निर्देशों के अनुसार अभी बंद रखी गई हैं।
राज्य सरकार की ओर ओर कोविड कफ्र्यू के चलते जिले में अंग्रेजी शराब की दुकानों बंद रखने के आदेश दिये गये हैं। आदेशों के अनुपालन में जिले में आबकारी विभाग की ओर से सभी शराब की दुकानों में सील लगाकर दुकानों को बंद रखा गया है। जिसके चलते वीरवार को विभागीय टीम ने गोपेश्वर, चमोली और नंदप्रयाग दुकानों पर लगाई गई सील का निरीक्षण किया है। आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने बताया कि दुकानों पर स्थिति सामान्य है, स्थानीय लोगों की ओर से दुकानों से शराब निकालने की सूचना पर कार्रवाई की गई।
बड़ा सवालः जब शराब की दुकान बंद तो गांव से लेकर शहर तक कहां से आ रही शराब
आबकारी विभाग की ओर से गुरूवार को गोपेश्वर, चमोली और नंदप्रयाग शराब की दुकानों का निरीक्षण कर स्थिति सामान्य बताई गई है। लेकिन दूसरी ओर जिले के विभिन्न इलाकों में धडल्ले से शराब दोगुने से चैगुने दामों पर बिक रही हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शराब की दुकानों पर सील लगाने के बाद दुकानों को विभाग की ओर से बंद किया गया है और दुकानों पर स्थिति सामान्य है। तो बाजारों में बिक रही शराब कहां से आ रही है यह बड़ा सवाल है। स्थानीय लोगों ने जिले में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की आशंका जताते हुए आबकारी विभाग से कार्रवाई की मांग की है। जिले में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बिक रही शराब चमोली आबकारी विभाग की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।